जोधपुर :बासनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई. मलबे में दबने से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा बासनी थाने के समीप बाबा रामदेव मंदिर के पास हुआ.
जोधपुर के जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मृतकों के परिजनों के लिए मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत ने दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है वहीं घायलों के लिए 40,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.
निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत. जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से मलबे में कुल 14 लोग दब गए थे. हालांकि, दीवार के मलबे के नीचे दबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:पत्नी के लौट आने की राह देखता रहा पति...4 दिन बाद घर आई लाश
हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर के पहुंचने के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है. साथ ही हादसे वाली जगह से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है.