दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : सात दिन के नवजात की कोरोना से मौत, मां नहीं है संक्रमित

कोविड-19 से संक्रमित सात दिन के बच्चे की मौत हो गई है. हैरानी वाली बात यह है कि बच्चे की मां में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. तेलंगाना में यह मामला है, जहां कोरोना से एक बच्चे की मृत्यु हुई है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चा अस्पताल के भीतर वायरस से संक्रमित हो गया होगा. पढ़ें पूरी खबर...

seven days baby died due to Corona in Hyderabad
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 28, 2020, 12:13 AM IST

हैदराबाद : कोविड-19 से संक्रमित सात दिन के बच्चे की मौत हो गई है. राज्य में यह मामला है, जहां कोरोना से एक बच्चे की मृत्यु हुई है.

जानकारी के मुताबिक, बच्चे की मां कोरोना से संक्रमित नहीं पाई गई है. कुतुबलापुर (Qutbullapur) की इस महिला ने हाल ही में अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था.

कोरोना संक्रमण के परिक्षण में नकारात्मक पाए जाने पर दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया था. हालांकि, बाद में बच्चे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

वहीं, प्रसव से पहले मां और बच्चे को जांच में नकारात्मक घोषित किया था. यहां तक कि उनके परिवार में किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.

आशंका जताई जा रही है कि बच्चा अस्पताल के भीतर वायरस से संक्रमित हो गया था. बच्चे का घर जिस क्षेत्र में है, उसे नियंत्रण क्षेत्र (containment zone) घोषित किया गया है.

इस परिवार के करीबी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. यदि इनमें से किसी को वायरस का कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो फौरन डॉक्टर से परामर्श लेने का सुझाव दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details