दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांस्कृतिक एकता के लिए त्रिपुरा में बनेगा 'क्लचरल हब' - त्रिपुरा मुख्यमंत्री

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि त्रिपुरा सरकार में एक 'कल्चरल हब' स्थापित करेगी. इस महात्वाकांक्षी योजना को सरकार 200 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करेगी. पढ़ें पूरी खबर........

बिप्लब कुमार देब (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 7, 2019, 8:58 AM IST

अगरतलाः पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए त्रिपुरा सरकार 200 करोड़ रुपये की लागत से महत्वाकांक्षी योजना 'कल्चरल हब' की स्थापना करेगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने दी.

देब ने सोमवार रात यहां एक कार्यक्रम में कहा, "राज्य सरकार ने त्रिपुरा में एक 'कल्चरल हब' स्थापित करने का फैसला किया है, जो पूर्वोत्तर राज्यों के बीच विविध और पारंपरिक सांस्कृतिक सद्भाव को एकीकृत कर इसे बढ़ावा देगा."

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 19 जनजातियों के पारंपरिक जीवन और संस्कृति को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए प्राथमिकता दी है, जो त्रिपुरा की 40 लाख की आबादी में से एक तिहाई हैं.
पढ़ेंःसुषमा स्वराज का AIIMS में निधन, लंबे समय से थीं बीमार

देब ने कहा, "चालू वित्तवर्ष (2019-20) में आदिवासी और गैर-आदिवासियों के 410 सांस्कृतिक कार्यक्रम राज्यभर में आयोजित किए जा रहे हैं."

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा की समृद्ध संस्कृति को विकसित करने के लिए राज्य के बहुमुखी प्रयासों के तहत ललित कला (फाइन आर्ट्स) अकादमी और राष्ट्रीय ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय केंद्र भी अगरतला में स्थापित किया गया है.

राज्य के सूचना और सांस्कृतिक मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अपनी तरह के पहले प्रस्तावित 'कल्चरल हब' के लिए सरकार को एक विस्तृत प्रस्ताव दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details