दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शेषन हमेशा हमारे आइकन बने रहेंगे : सुनील अरोड़ा

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन. शेषन के निधन पर उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन उन्हें श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे.

शोकसभा में सुनील अरोड़ा

By

Published : Nov 11, 2019, 9:20 PM IST

नई दिल्ली : भारत के चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन. शेषन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 86 वर्षीय शेषन का रविवार देर रात चेन्नई में निधन हो गया था.

दिवंगत पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त शेषन को सम्मान देने के लिए नई दिल्ली के निर्वाण सदन में सोमवार को पूर्वाह्न एक शोक सभा का आयोजन किया गया.

मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'शेषन हमेशा हमारे आइकन बने रहेंगे.'

शोक सभा

वहीं, उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन पूर्व सीईसी को अंतिम सम्मान देने के लिए चुनाव आयोग की ओर से चेन्नई पहुंचे और उनके निधन पर आयोग द्वारा प्रेषित शोक संदेश दिया .

शोक सभा

जैन ने शेषन को स्मरण करते हुए कहा कि सीईसी पद पर रहते हुए उन्होंने 90 के दशक में देश में चुनाव सुधार की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी और बड़ी ही कठोरता से आदर्श आचार संहिता का पालन कराया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

पढ़ें-पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन

जैन ने कहा कि शेषन ने अपने कार्यकाल में चुनाव के दौरान बाहुबल और धन के महत्व को कम करने के लिए कठोर कदम उठाये और चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details