हैदराबाद : पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. इस वायरस ने कोरोड़ों लोगों की रोजगार छीन लिया है. इस वायरस से भारत में अब तक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस से अब तक 34 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोग इस वायरस के चलते अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
इस बीमारी के दौरान परिवार की गैर-मौजूदगी में हजारों लोगों ने अपना जीवन खो दिया है. कई लोंगों की मौत तो ऑक्सीजन के आभाव में हो गई. कई लोगों के शवों को कई दिनों बाद दफनाया गया. ऐसी ही घटनाएं हैदराबाद में घटी. इसी बीच कुछ संगठन ऐसे संकटग्रस्त परिवारों के आंसू पोंछने के लिए काम रहे थे. इन कार्यकर्ताओं ने संकटग्रस्त परिवारों को आवश्यक सुविधाएं देने का आश्वासन दिया.
कोरोना काल के समय कई संगठन मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर, तत्काल प्लाज्मा दान और एम्बुलेंस सेवाओं की आपूर्ति की पेशकश के लिए आगे आए हैं. इन संगठनों पर दक्षिण भारत का प्रतिष्ठित अखबार ईनाडु ने एक लेख छापा है. ये संगठन मिसाइल पेश कर रहे हैं कि मानव जाति की सेवा भगवान की सेवा है.
यदि कोरोना संक्रमित रोगी की मृत्यु हो जाती है. तो मृतक के परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार भली भांति नहीं कर पाते हैं. क्योंकि लोगों को संक्रमित से दूर रहने के लिए कहा जाता है. इस बीच हैदराबाद का एक गैर-लाभकारी संगठन इस तरह के शवों के लिए निशुल्क अंतिम संस्कार का आयोजन कर रहा है. संगठन ने इसे लास्ट राइड सर्विसेस नाम दिया है. संगठन इस विस्तार अब पूरे शहर में करने जा रहा है. यह सेवा सोमवार को साइबराबाद पुलिस आयुक्त द्वारा शुरू की जाएगी.