दिल्ली

delhi

पाकिस्तान द्वारा करतारपुर गुरुद्वारे के लिये सेवा शुल्क वसूलना 'जजिया' जैसा: BJP

By

Published : Sep 14, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:36 PM IST

भाजपा नेता तरुण चुघ ने प्रस्तावित करतारपुर गलियारे के माध्यम से गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों से 20 अमेरिकी डॉलर लगाए सेवा शुल्क को लेकर कहा है कि शुल्क सेवा वसूलना निर्धारित उद्घाटन को रोकने का एक और प्रयास है.

तरुण चुघ ( फाइल फोटो)

चंडीगढ़: भाजपा नेता तरुण चुघ ने शनिवार को प्रस्तावित करतारपुर गलियारे के माध्यम से गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों से 20 अमेरिकी डॉलर का सेवा शुल्क वसूलने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को 'जजिया' (गैर मुस्लिमों से वसूला जाने वाला कर) करार दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह पड़ोसी देश द्वारा गलियारे के निर्धारित उद्घाटन को रोकने का एक और प्रयास है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को एक संयुक्त सचिव स्तर की बैठक में, दोनों पक्ष गलियारे पर मसौदा समझौते को अंतिम रूप नहीं दे सके, जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने पर जोर दिया और प्रोटोकॉल अधिकारियों को उनके साथ जाने की अनुमति नहीं दी.

पढ़ें- करतारपुर कॉरिडोर को लेकर होने वाली बैठक के लिए पाकिस्तान ने भारतीय मीडिया को किया आमंत्रित

चुघ ने एक बयान में कहा, 'सिखों से 20 अमेरिकी डॉलर वसूलना 'जज़िया' के अलावा और कुछ नहीं है. नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी.'

भाजपा नेता ने कहा, 'भारत में, किसी भी श्रद्धालु से तीर्थयात्रा पर जाने के लिए कोई शुल्क या प्रभार नहीं लिया जाता. फिर भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा डाले गए पूरी तरह से अनुचित प्रस्ताव को कैसे स्वीकार कर सकती है?'

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details