दिल्ली

delhi

कोरोना के 20 करोड़ टीका बनाएगी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

By

Published : Sep 29, 2020, 5:29 PM IST

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोरोना टीका की 20 करोड़ खुराक साझेदारी में बनाएगी. 2021 में निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए टीका की कीमत अधिकतम 3 अमेरिकी डॉलर प्रति डोज होगी.

covid19-vaccine
कोरोना टीका

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने मंगलवार को 2021 में भारत सहित निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ कोविड-19 टीके (वैक्सीन) की खुराक का उत्पादन करने की घोषणा की. इस टीके का उत्पादन गवी (टीका बनाने वाली कंपनी) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर किया जाएगा.

इससे पहले अगस्त में दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता एसआईआई ने कोविड-19 वैक्सीन की 10 करोड़ टीके की खुराक का उत्पादन करने की घोषणा की थी. ताजा घोषणा के बाद एसआईआई कोविड 19 टीका की 20 करोड़ खुराक साझेदारी में बनाएगी.

2021 की पहली छमाही में आ सकता है टीका

एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि 2021 में निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए टीका की कीमत अधिकतम 3 अमेरिकी डॉलर प्रति डोज होगी. बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन अपने रणनीतिक निवेश कोष के माध्यम से 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर गवी को देगी. गवी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन मिलकर कुल 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर एसआईआई को टीका उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए देंगे.

सरकार और डब्ल्यूएचओ से वैक्सीन को सफल करार दिए जाने के बाद 2021 की पहली छमाही में गेवी-कोवाक्स की वैक्सीन को बड़े पैमाने पर वितरित किया जा सकेगा. अदार पूनावाला ने कहा कि सरकारों, वैश्विक स्वास्थ्य और वित्तीय संस्थानों को प्रयास करना चाहिए कि कोरोना का टीका दुनिया के सबसे दूरस्थ हिस्से तक भी पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details