दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका में जन्म से नागरिकता नहीं मिलेगी ! भारतीयों को होगा नुकसान - जन्म से नागरिकता का अधिकार

अमेरिका में जन्म होने से नागरिकता मिलने का नियम खत्म किया जा सकता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि वे इस नियम को खत्म करने पर 'गंभीरता से विचार' कर रहे हैं. पढ़ें पूरा विवरण

राष्ट्रपति ट्रंप

By

Published : Aug 22, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:50 PM IST

वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में जन्मे उन बच्चों को दी जाने वाली जन्मजात नागरिकता समाप्त करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं.

ट्रंप ने जन्मजात नागरिकता पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा,'हम जन्मजात नागरिकता पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. स्पष्ट कहूं तो यह बकवास है.'

उन्होंने कहा, 'जन्मजात नागरिकता यह है कि हमारी जमीन में आपका बच्चा हुआ है, आप सीमा पार से आते हैं, बच्चे को जन्म देते हैं, बधाई हो, बच्चा अब अमेरिकी नागरिक है.... हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.'

कमला हैरिस का बयान

गौरतलब है कि ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह जन्मजात नागरिकता को समाप्त करेंगे.

बता दें कि अमेरिकी संविधान का 14 वां संशोधन जन्मसिद्ध नागरिकता और राज्यों की गारंटी देता है: इसके अनुसार संयुक्त राज्य में पैदा होने वाले सभी लोग संयुक्त राज्य अमेरिका और राज्य के नागरिक हैं जिनमें वे रहते हैं.

इस मामले पर भारतीय मूल की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और कैलिफोर्निया की एक डेमोक्रेटिक सीनेटर ने ट्विटर पर बुधवार को ट्रंप की टिप्पणी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि राष्ट्रपति को गंभीरता से संविधान को पढ़ने पर विचार करना चाहिए.

पढ़ें- दसवीं बार दादा बने डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया है जब प्रशासन ने अविवाहित परिवारों को अनिश्चित काल के लिए एक साथ रखने के प्रस्ताव की घोषणा की, जिसमें बच्चों को रखने के लिए 20 दिनों की सीमा निर्धारित करने वाले समझौते की जगह दी.

अमेरिकी न्यूज पेपर द हिल की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप प्रशासन ने अधिनियमित किया और बाद में एक शून्य सहिष्णुता नीति को पलट दिया जिसके कारण हजारों प्रवासी परिवारों को अलग करना पड़ा.

इसके अलावा उन्होंने शरणार्थियों को शरण देने के लिए शरण कानूनों में बदलाव की भी मांग की है, जबकि वे संसाधित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

इससे पहले व्हाइट हाउस ने एक ऐसे नियम का खुलासा किया था, जिससे कुछ अप्रवासियों के लिए ग्रीन कार्ड हासिल करना मुश्किल हो जाएगा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details