दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : सीरियल किलर मोहन हत्या के 20वें मामले में दोषी करार - महिलाओं के साथ दोस्ती कर उनसे दुष्कर्म

कर्नाटक में मेंगलुरु की एक स्थानीय अदालत ने सीरियल किलर ‘सायनाइड’ मोहन को केरल कासरगोड़ की एक युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या का दोषी ठहराया है. दोषी के खिलाफ हत्या का यह 20वां मामला था, जिसमें उसे दोषी ठहराया गया. उस पर कई महिलाओं के साथ दोस्ती कर उनसे दुष्कर्म करने और सायनाइड दे कर उनकी हत्या करने के आरोप हैं.

Serial killer convicted in 20th murder case
हत्या के 20वें मामले में दोषी करार

By

Published : Jun 21, 2020, 8:16 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में मेंगलुरु की एक स्थानीय अदालत ने सीरियल किलर ‘सायनाइड’ मोहन को केरल कासरगोड़ की एक युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या का दोषी ठहराया है. दोषी के खिलाफ हत्या का यह 20वां मामला है. उस पर कई महिलाओं के साथ दोस्ती कर उनसे दुष्कर्म करने और सायनाइड दे कर उनकी हत्या करने के आरोप हैं.

इस मामले में सजा 24 जून को सुनाए जाने की उम्मीद है. इससे पहले उसे पांच मामलों में मौत की सजा और तीन मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. मौत की दो सजाओं को बाद में उम्रकैद में बदल दिया गया था.

ताजा केस 25 वर्षीय एक युवती का है, जो केरल के कासरगोड़ में एक महिला छात्रावास में खाना बनाती थी और 2009 में मोहन के संपर्क में आई थी. मोहन तीन बार उसके घर गया और उससे विवाह करने का वादा किया. आठ जुलाई 2009 को युवती घर से यह कह कर निकली कि वह मंदिर जा रही है. इसके बाद मोहन उसे बेंगलुरु ले गया और जब युवती के परिजन ने उसे फोन करके पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों ने शादी कर ली है और जल्द ही घर लौट आएंगे.

पढ़े : आंध्र प्रदेश : पैसे देने के बहाने युवती को बुलाकर कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म का प्रयास

मोहन युवती को बस अड्डे के पास एक लॉज में ले गया, वहां दोनों ने संबंध बनाए. अगले दिन निकलने से पहले उसने युवती से आभूषण कमरे में ही छोड़ने के लिए कहा. दोनों बस अड्डे पर पहुंचे, वहां मोहन ने उसे सायनाइड लगी एक गोली देते हुए कहा कि यह गर्भनिरोधक गोली है. इसके बाद दोनों वहां से चले गए. युवती गोली खा कर बस अड्डे के शौचालय के पास गिर गई.

युवती को पुलिसकर्मी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया था.

मोहन को अक्टूबर 2009 में गिरफ्तार किया गया और उसकी तस्वीर देख कर युवती की बहन से उसे पहचान लिया. इसके बाद उसके खिलाफ मामला चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details