अमरावती : आंध्र प्रदेश में अपने परिजनों समेत दस लोगों की हत्या के आरोप में एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि इस किलर ने सायनाइड का इस्तेमाल कर 10 लोगों की हत्या की.
पश्चिम गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार एलुरु के वेल्लांकी सिम्हाद्री ने पिछले 20 महीनों में कृष्णा, पश्चिम गोदावरी और पूर्वी गोदावरी जिलों में जघन्य अपराधों को अंजाम दिया.
एलुरु के एक अपार्टमेंट परिसर में चौकीदार के रूप में काम करने वाले सिम्हाद्री ने रियल एस्टेट कारोबार में कदम रखा था, लेकिन वह उसके लिए फायदेमंद नहीं रहा था. इसके बाद उसने लोगों की हत्या के जरिये जल्द पैसा कमाने की योजना बनायी.
एसपी ने बताया कि वह प्रसादम (भगवान को चढ़ाये जाने वाले पवित्र प्रसाद) में सायनाइड मिलाकर उसे भोले-भाले लोगों को देता था. एक व्यक्ति की मौत पर किसी को कोई संदेह नहीं हुआ क्योंकि शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था.