दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में पांच जगहों पर सिलसिलेवार धमाके, दो लोग घायल - Serial blasts in odisha

ओडिशा के गंजाम जिले में सिलसिलेवार धमाकों में दो लोग घायल हो गये. अज्ञात उपद्रवियों ने रविवार की शाम पांच जगहों पर देसी बम फेंके और फरार हो गये. वहीं पुलिस ने कहा कि घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

ओडिशा में पांच जगहों पर सिलसिलेवार धमाके

By

Published : Oct 27, 2019, 8:09 PM IST

ब्रह्मपुर : ओडिशा के गंजाम जिले के पोलासरा में हुए पांच शृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कम से कम दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

अज्ञात उपद्रवियों ने शनिवार शाम पांच जगहों पर देसी बम फेंके और फरार हो गये. वहीं पुलिस ने कहा कि घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें :पाकिस्तान ने राजौरी में किया युद्ध विराम का उल्लंघन

रानीपेंठ बाजार इलाके में हुए एक धमाके में दो लोग घायल हो गये. दोनों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और बाद में यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पातल में भेज दिया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी गयी है.

पुलिस ने बताया कि गंजाम के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार राय पोलासरा शहर पहुंचे और जांच शुरू की. हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details