सरायकेला: झारखंड के सरायकेला जिले के धातकीडीह के ग्रामीणों द्वारा मोटरसाइकिल चोर के आरोपी तबरेज अंसारी की पिटाई और उसके बाद हुए मौत मामले में विसरा रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. डॉक्टर के मुताबिक तबरेज डिप्रेशन में था. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के हिस्सों पर जख्म के साथ सिर के दाहिने हिस्से में हड्डी टूटने की बात सामने आयी थी.
इस बारे में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वरियल मार्डी ने कहा कि तबरेज के शरीर के कई हिस्सों पर चोट थी, जिसका इलाज भी किया गया. वहीं चोट और अन्य वजहों से उसे हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हुई.
हार्ट अटैक है तबरेज की मौत का कारण. ये भी पढ़ें-4 लोगों की पीट-पीटकर मौत पर हो सकता है बड़ा खुलासा, बहू पर हत्या करवाने का शक
क्या है मामला ?
पुलिस ने भीड़ द्वारा पीटे जाने के बाद तबरेज का 18 जून को इलाज कराकर जेल भेजा था. हालांकि, सरायकेला जेल में रहने के दौरान 22 जून को तबरेज की मौत हो गयी थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
डीसी ए दोड्डे ने एसपी एस कार्तिक, सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार को पत्र लिखकर तबरेज अंसारी मामले में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी द्वारा लिखे गये पत्र के मुताबिक तबरेज अंसारी मामले में जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती है या एसआइटी की जांच में दोषी पाए गये हैं, उनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाएगी.