दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेटी का दावा, अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की हालत गंभीर - मनी लॉन्ड्रिंग

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की तबीयत काफी खराब है. शाह की बेटी सहर शब्बीर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. शब्बीर शाह पिछले चार सालों से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह
अलगाववादी नेता शब्बीर शाह

By

Published : Aug 31, 2020, 8:52 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता और डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के अध्यक्ष शब्बीर शाह की बेटी सहर शब्बीर का कहना है कि तिहाड़ जेल में बंद उनके पिता बीमार हैं, उनकी हालत गंभीर है. वह अपने पैर पर खड़े नहीं हो सकते हैं. बेटी का कहना है कि शब्बीर शाह शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं.

बता दें कि शब्बीर शाह पिछले चार वर्षों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

सहर शब्बीर ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे पिता शब्बीर शाह ने 33 वर्ष जेल में गुजारे हैं और वह पिछले चार वर्षों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद हैं. जेल में उनकी तबीयत ठीक नहीं है. वह काफी बीमार हैं जिसकी वजह से वह अपने पैर पर खड़े नहीं हो सकते हैं और शारीरिक रूप से वह काफी कमजोर हो गए हैं. उन्हें खड़ा रहने के लिए लाठी का सहारा लेना पड़ता है.'

बेटी का कहना है कि उनके पिता मानसिक तनाव का शिकार भी हो रहे हैं. जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें एमआरआई जांच करने की सलाह दे दी है, लेकिन कोरोना के कारण उनके लिए अस्पताल जाना ठीक नहीं होगा.

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साल 2017 में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में शब्बीर शाह समेत दर्जनों अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया था. सभी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details