दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों का बंद का आह्वान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - नौ लोगों की मौत के चलते बंद

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान में मारे गए नागरिकों के विरोध में अलगाववादियों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है. बंद के कारण प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके अलावा प्रशासन ने एहितयात के तौर पर स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है.

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के इंतेजाम

By

Published : May 17, 2019, 1:28 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान में मारे गए नागरिकों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है.

अलगावादियों के इस बंद को आम जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. घाटी और राज्य के अन्य जगहों पर दुकानें, सार्वजनिक परिवहन, व्यापारिक प्रतिष्ठान और शैक्षणित संस्थान बंद हैं.

बता दें कि घाटी में गुरुवार को दो मुठभेड़ों में कुल नौ लोग मारे गए. इनमें पांच आतंकी और दो नागरिकों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवान भी शामिल हैं

सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाईज उमर फारूक और यासीन मलिक की अगुआई वाले जेआरएल (संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व) ने सुरक्षा एजेंसियों के हाथों निर्दोष कश्मीरी लोगों के मारे जाने का आरोप लगाते हुए बंद का आह्वान किया.

जम्मू कश्मीर में बंद

पढ़ें-पुलवामा एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए हैं. इसके अलावा प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं.

बंद के चलते कश्मीर विश्वविद्यालय द्वारा आज होने वाली स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा भी रद्द कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details