अहमदाबाद : गुजरात के भरूच जिले में कोरोना वायरस से मरने वाले रोगियों के अंतिम संस्कार पर विवाद होने के बाद एक अलग श्मशान घाट बनाया गया है.
यह श्मशान घाट नर्मदा नदी के तट पर गोल्डन ब्रिज के नीचे बनाया गया है. यहां पर पिछले 17 दिन में यहां पर 45 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया है.
भरूच और अंकलेश्वर के श्मशान घाट में कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के खिलाफ स्थानीय लोगों ने तीन दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कोरोना से मरने वाले लोगों के लिए एक अलग श्मशान घाट बनाने का निर्णय लिया.