दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शेयर बाजार पर कोरोना का कहर जारी, सेंसेक्स में 2,700 अंकों की गिरावट के साथ बंद - market down

sensex news
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 16, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 3:50 PM IST

15:49 March 16

सेंसेक्स में 2,700 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 9,200 के नीचे

सेंसेक्स 2,713.41 अंक टूटकर 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं, निफ्टी भी 756.10 अंकों की गिरावट के साथ 9199.10 पर बंद हुआ. बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह की उथल-पुथल जारी रही.

15:03 March 16

सेंसेक्स में 2700 अंकों की गिरावट

कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स में 2700 अंकों की गिरावट, 31450 के नीचे पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 800 अंकों की गिरावट के साथ 9,200 के नीचे चला गया.  

14:36 March 16

सेंसेक्स में करीब 2,400 अंकों की गिरावट.

शेयर बाजार में गिरावट बढ़ी

बिकवाली बढ़ने के कारण सेंसेक्स इंट्राडे में निफ्टी 9,250 के नीचे पहुंच गया. वहीं, सेंसेक्स में करीब 2,400 अंकों की गिरावट.

12:56 March 16

मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयर 19 प्रतिशत तक गिरे

मल्टीप्लेक्स का परिचालन करने वाली कंपनियों के शेयर सोमवार को 19 प्रतिशत तक गिर गये. विभिन्न राज्यों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से फैल रही महामारी को रोकने के लिये सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है. मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयरों में इसी कारण गिरावट आयी है. बीएसई में पीवीआर का शेयर 18.85 प्रतिशत गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 1,045.85 रुपये पर आ गया. आईनॉक्स लीजर का शेयर भी 14.77 प्रतिशत गिरकर 270 रुपये पर आ गया. कारोबारियों का कहना है कि विभिन्न राज्यों द्वारा सिनेमाघरों को 31 मार्च तक नहीं खोलने के निर्णय से मल्टीप्लेक्स कंपनियों का परिचालन प्रभावित होगा. इसका असर इन कंपनियों के मुनाफे पर भी पड़ेगा.

12:33 March 16

येस बैंक ने की शानदार वापसी, 58 प्रतिशत से अधिक चढ़े शेयर

पुनर्गठन योजना को सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को संकटग्रस्त येस बैंक के शेयर में 58 प्रतिशत से अधिक की जबरदस्त उछाल देखी गयी. बीएसई में येस बैंक के शेयर ने शानदार वापसी करते हुए 58.12 प्रतिशत की छलांग लगायी.  

एनएसई में भी इसका शेयर 58.12 प्रतिशत उछलकर 40.40 रुपये पर रहा. बीएसई में इसके 112.78 लाख शेयरों तथा एनएसई में 9.55 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ.  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने येस बैंक के पुनर्गठन की योजना को मंजूरी दे दी है. रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को येस बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था. इसके बाद येस बैंक के खाताधारकों के लिये अधिकतम पचास हजार रुपये की निकासी समेत कुछ बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगा दी गयी थी. ये रोक 18 मार्च से समाप्त होने वाले हैं.

12:30 March 16

लगातार 5वें दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

लगातार 5वें दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवंे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी रहने से आगे भी देश के उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलती रहेगी क्योंकि बीते दो सप्ताह में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव तकरीबन 20 डॉलर प्रति बैरल टूटा है.  

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 69.69 रुपये, 72.29 रुपये, 75.30 रुपये और 72.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 62.29 रुपये, 64.62 रुपये, 65.21 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

12:14 March 16

शुरुआती कारोबार में रुपये में 45 पैसे की बड़ी गिरावट

घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निकासी जारी रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 45 पैसे तक टूट गया. घरेलू मुद्रा ने 74.10 रुपये प्रति डॉलर पर गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही देर में 45 पैसे गिरकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी. शुक्रवार को यह 73.75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी.

12:08 March 16

निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को ही बाहर हो जाएगा येस बैंक

संकटग्रस्त येस बैंक को निफ्टी 50, निफ्टी बैंक तथा अन्य निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को हटा दिया जाएगा. एनएसई इंडिसेज ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. एनएसई की अनुषंगी एनएसई इंडिसेज ने एक बयान में कहा कि पहले यह बदलाव 27 मार्च को किया जाने वाला था. हालांकि येस बैंक तथा इसके पुनर्गठन को लेकर हाल में हुए बदलावों को देखते हुए इसे तय समय से पहले ही 19 मार्च को ही बाहर करने का निर्णय निया गया है. यह निर्णय एनएसई इंडिसेज की सूचकांक रखरखाव उपसमिति ने लिया है. एनएसई इंडिसेज ने बयान में कहा कि येस बैंक की जगह निफ्टी 50 में श्री सीमेंट तथा निफ्टी बैंक में बंध बैंक लेंगी. 

11:43 March 16

एसबीआई कार्ड का आईपीओ की शुरुआत

एसबीआई कार्ड्स ने शेयर बाजार में की 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ करोबार की शुरुआत

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर ने सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की कमजोर शुरुआत की. कंपनी का शेयर इश्यू की दर 755 रुपये प्रति शेयर की तुलना में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट में रहा. बीएसई में कंपनी का शेयर 12.84 प्रतिशत गिरकर 658 रुपये पर रहा. इसी तरह एनएसई में भी यह 12.45 प्रतिशत गिरकर 661 रुपये पर खुला. बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 69,811.44 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के शेयर में गिरावट बाजार की व्यापक धारणा के हिसाब से ही रही. शुरुआती कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स में दो हजार अंक से अधिक की गिरावट चल रही थी. बीएसई में एसबीआई कार्ड्स के 17.65 लाख शेयरों तथा एनएसई में 2.6 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ.

09:26 March 16

शेयर बाजार में गिरावट बढ़ी

अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से फैली महामारी के असर की चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा दिया. इस कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में दो हजार अंक से अधिक की गिरावट देखी गयी और निफ्टी 9,400 अंक के स्तर से भी नीचे आ गया.

शुरुआती कारोबार में रुपया भी 41 पैसे टूटकर 74.16 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह की उथल-पुथल जारी रही. यह 2,004.20 अंक यानी 5.88 प्रतिशत गिरकर 32,099.28 अंक पर चल रहा था.

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 596.25 अंक यानी 5.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,358.95 अंक पर चल रहा था.

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,325.04 अंक यानी 4.04 प्रतिशत और निफ्टी 365.05 अंक यानी 3.81 प्रतिशत की बढ़त में रहा था. शुक्रवार को सेंसेक्स ने दिवस के निचले स्तर से 5,380 अंक की सुधार दर्ज की थी.

सेंसेक्स की सभी कंपनियां लाल निशान में चल रही थीं. आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टाइटन, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर 12 प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे.

कारोबारियों के अनुसार, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के गहरे असर की आशंकाएं मजबूत हो गयीं. इसने बाजार की धारणा को कमजोर किया.

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने के बाद अमेरिका शेयर बाजार वायदा कारोबार में धराशायी हो गये.

फेडरल रिजर्व की इस घोषणा के बाद बैंक ऑफ जापान ने आपातकालीन बैठक बुलायी. इसने भी धारणा पर असर डाला.

कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों में जापान का निक्की ही अकेला रहा, जो नहीं टूटा. इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी दो प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहा था.

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निकासी जारी रहने से भी बाजार पर असर पड़ रहा है.

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने शुक्रवार को घरेलू बाजार से 6,027.58 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की.

इस बीच कच्चा तेल 2.98 प्रतिशत गिरकर 32.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

Last Updated : Mar 16, 2020, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details