दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिकॉर्ड 40,435 की ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 12 हजार के पास - शेयर बाजार का सूचकांक

मुंबई स्थित शेयर बाजार का सूचकांक 4 नवंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 40435 अंकों पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 12 हजार के आसपास है. जानें पूरा विवरण

stock

By

Published : Nov 4, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 3:57 PM IST

मुंबई : शेयर बाजार का सूचकांक 4 नवंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 40,435 अंकों पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 12 हजार के आसपास है.

आज बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 269.8 अंकों की बढ़त के साथ 40,434.83 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 12,000 के आंकड़े को छुआ. विदेशी पूंजी प्रवाह के निरंतर बने रहने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण ऐसे सकारात्मक परिणाम मिले हैं.

बाजार में आईसीआईसीआई बैंक , रिलायंस इंडस्ट्रीज , आईटीसी , टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में लिवाली का जोर देखा गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान की नयी ऊंचाई स्थापित करने के बाद पिछले बंद की तुलना में 192.78 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 40,357.81 अंक पर चल रहा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 69.55 अंक यानी 0.58 प्रतिशत चढ़कर 12 हजार की ओर बढ़ते हुए 11,960.15 अंक पर पहुंच गया था.

सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एचसीएल टेक, सन फार्मा और भारती एयरटेल में 3.20 प्रतिशत तक की तेजी चल रही थी, लेकिन येस बैंक, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 4.80 प्रतिशत तक नीचे चल रहे थे.

अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बीच ज्यादातर एशियायी बाजार ऊपर थे लेकिन टोक्यो का प्रमुख सूचकांक नीचे चल रहा था. अमेरिका में रोजगार के आंकड़े बेहर रहने से भी बाजार में विश्वास बढ़ा हुआ था.

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का एशियायी बाजारों में सकारात्मक प्रभाव दिखा. ब्रेंट कच्चा तेल 0.53 प्रतिशत गिर कर प्रति बैरल 61.36 डालर के भाव चल रहा था.

इससे पहले गत एक नवंबर को खत्म हुए बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.34 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया था. इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक बढ़ा.

बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,106.97 अंक यानी 2.83 प्रतिशत की बढ़त में रहा था.

Last Updated : Nov 4, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details