भोपाल :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर विश्रामालय गृह में एक 22 साल की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती झांसी की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक, शराब के नशे में धुत रेल कर्मचारियों ने युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.
युवती का आरोप है कि उसे नौकरी का झांसा देकर आरोपियों ने भोपाल बुलाया, उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. रेप के आरोपी रेलवे में ही काम करते हैं. आरोपी रेलवे में सेफ्टी काउंसलर का काम करते थे. फिलहाल डीआरएम ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.