दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उप्र विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य का निधन - ओम प्रकाश शर्मा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य ओम प्रकाश शर्मा का 87 वर्ष की उम्र में मेरठ में निधन हो गया है.

उप्र विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य का निधन
उप्र विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य का निधन

By

Published : Jan 17, 2021, 10:16 AM IST

मेरठ :उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य ओम प्रकाश शर्मा का मेरठ में निधन हो गया है. वह 87 वर्ष के थे. उनका निधन शनिवार की रात को हुआ. शर्मा 48 साल तक विधान परिषद के सदस्य रहे और पिछले महीने नौवें कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में वे हार गए थे. वो एक वरिष्ठ और अनुभवी शिक्षक नेता थे. उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में चल रहे राज्यव्यापी धरने में भाग लिया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शर्मा के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

शर्मा एक शिक्षक और प्रिंसिपल थे. वे 1970 के दशक से लगातार शिक्षक संघ की ओर से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वह पिछले कई दशकों से शिक्षक संघ का पर्याय बन चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details