दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी पिटाई मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को पद से हटाया गया - गुस्साए आईपीएस ने पत्नी को बेरहमी से पीटा

भोपाल में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद सरकार ने अधिकारी को पद से हटा दिया है.

123
फोटो

By

Published : Sep 28, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 3:05 PM IST

भोपाल : रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी से मारपीट करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना मध्य प्रदेश के भोपाल की है. बताया जा रहा है कि इस घटना की शिकायत अधिकारी के बेटे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो भेज कर की गई है. इसके बाद अधिकारी को पद से हटा दिया गया है. हालांकि इससे पहले किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की थी.

वायरल वीडियो...

क्या बोले पुरुषोत्तम शर्मा...
जब वायरल वीडियो के बारे में पुरुषोत्तम शर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरी शादी को आज 32 साल हो गए हैं. 2008 में पत्नी मुझसे नाराज होकर शिकायत कर चुकी हैं. 2008 से अभी तक वह मेरे पैसों से विदेश यात्राएं कर चुकी हैं, सारी सुख-सुविधाएं भोग रही हैं. यदि मेरा स्वभाव मार-पीट का होता, तो बहुत पहले शिकायत हो चुकी होती.

वीडियो देखें-

उन्होंने आगे कहा कि यह निजी मामला है, ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.

बेरहमी से पत्नी को पीटने का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटते हुए दिखाए दे रहे हैं. इस दौरान घर में मौजूद दो अर्दली महिला को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो महिला के बेटे ने प्रदेश के गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को भी भेजा है और साथ ही अपने पिता पर कार्रवाई की मांग की.

हालांकि राजधानी की पुलिस और आला अधिकारी इस वीडियो या शिकायती पत्र प्राप्त होने से इंकार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक घटना रविवार दोपहर 2:49 बजे की है. बताया जा रहा है कि अधिकारी किसी अन्य महिला के घर पर था और इसकी सूचना पत्नी को मिल गई थी, जिसके बाद पत्नी ने महिला के घर पहुंचकर विवाद किया, जिससे गुस्साए आईपीएस ने पत्नी को बेरहमी से पीटा.

इसके अलावा IPS अधिकारी, महिला को अपशब्द भी कह रहे हैं. वहीं घटना के दौरान अधिकारी द्वारा उसे चाकू या कैची से मारने का जिक्र भी किया गया है. जिस पर उसकी पत्नी आत्मरक्षा में मारना बता रही है. इस वीडियो में अधिकारी बार-बार पत्नी को कह रहा है कि मेरे क्षेत्र में तुम्हें आने की जरूरत नहीं है.

नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

तुम मेरे क्षेत्र में क्यों आई हो तुम अपने कमरे में रहो मेरे कमरे में नहीं आओगी. इसके बाद भी पत्नी दोबारा से पति के कमरे में प्रवेश करती है और कहती है, ''जो करना है कर डालो, क्या करोगे मार डालो मुझे''. वहीं महिला ने भी IPS अधिकारी पर हाथ उठाया है. देर रात सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई है. क्योंकि उक्त अधिकारी का नाम राजधानी के हनी ट्रैप मामले में भी जोड़ा जा चुका है, लेकिन किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की पुष्ठी नहीं है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details