भोपाल : रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी से मारपीट करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना मध्य प्रदेश के भोपाल की है. बताया जा रहा है कि इस घटना की शिकायत अधिकारी के बेटे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो भेज कर की गई है. इसके बाद अधिकारी को पद से हटा दिया गया है. हालांकि इससे पहले किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की थी.
क्या बोले पुरुषोत्तम शर्मा...
जब वायरल वीडियो के बारे में पुरुषोत्तम शर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरी शादी को आज 32 साल हो गए हैं. 2008 में पत्नी मुझसे नाराज होकर शिकायत कर चुकी हैं. 2008 से अभी तक वह मेरे पैसों से विदेश यात्राएं कर चुकी हैं, सारी सुख-सुविधाएं भोग रही हैं. यदि मेरा स्वभाव मार-पीट का होता, तो बहुत पहले शिकायत हो चुकी होती.
उन्होंने आगे कहा कि यह निजी मामला है, ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.
बेरहमी से पत्नी को पीटने का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटते हुए दिखाए दे रहे हैं. इस दौरान घर में मौजूद दो अर्दली महिला को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो महिला के बेटे ने प्रदेश के गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को भी भेजा है और साथ ही अपने पिता पर कार्रवाई की मांग की.