मुबंई : महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के नेता सुभाष देसाई ने कहा कि रत्नागिरि जिले के नानर गांव में स्थित तेल रिफाइनरी परियोजना के विरोध में उनकी पार्टी आज भी खड़ी है.
महाराष्ट्र के उत्तरी शहर धुले में देसाई ने संवाददाताओं से कहा कि कोंकण क्षेत्र में रिफाइनरी परियोजना से पर्यावरण क्षरण हो रहा है, इसलिए शिवसेना इसका विरोध कर रही है. हालांकि शनिवार को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के कोंकण संस्करण के प्रथम पेज पर रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (आरआरपीसीएल) का विज्ञापन प्रकाशित था, जो इस क्षेत्र के परियोजना के लाभों को सूचीबद्ध करता है.
विज्ञापन देखने के बाद लग रहा है कि शिवसेना इस परियोजना का समर्थन कर रही है.