दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में हो सकेगी सेमी क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग, रांची में डिजाइन तैयार - made in mecon ranchi

झारखंड के रांची में स्थापित केंद्र सरकार का उपक्रम मेकॉन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो की कामयाबी में अहम भूमिका निभाने जा रहा है. इस केंद्र ने सेमी क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग फैसिलिटी का डिजाइन तैयार कर लिया है और बहुत जल्द इंजन की टेस्टिंग भी शुरू हो जाएगी. पहले सेमी क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग रूस या यूक्रेन जैसे देशों में होती थी.

क्रायोजेनिक इंजन
क्रायोजेनिक इंजन

By

Published : Dec 16, 2020, 10:10 PM IST

रांची : अब भारत दूसरे देशों को सेमी क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग फैसिलिटी दे सकेगा. इससे अच्छी रकम भी मिलेगी. मेकॉन के मुख्य महाप्रबंधक नीरज कुमार ने ईटीवी भारत को पूरे प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु स्थित महेंद्रगिरी में मेकॉन द्वारा तैयार डिजाइन की बदौलत आने वाले कुछ माह के भीतर सेमी क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी. इससे पहले सेमी क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग रूस या यूक्रेन जैसे देशों में होती थी. इसके बदले मोटी रकम देनी पड़ती थी.

सेमी क्रायोजेनिक इंजन और टेस्टिंग फैसिलिटी में अंतर
यह समझना जरूरी है कि सेमी क्रायोजेनिक इंजन एक इंजन है जो देश में पहली बार निर्मित हो रहा है. इसके तैयार होने के बाद इसकी क्षमता आंकने के लिए टेस्टिंग होनी है जिसे टेस्टिंग फैसिलिटी कहा जाता है. मेकॉन के डिजायन के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन की बदौलत भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 की पे-लोड क्षमता बढ़ जाएगी. इसकी बदौलत 6 से 10 टन वजनी उपग्रह को जीटीओ में पहुंचाया जा सकेगा.

पढ़ें- 17 दिसंबर को PSLV C50 करेगा उपग्रह CMS 01 का प्रक्षेपण : इसरो

आपको बता दें कि मेकॉन ने ही चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग पैड का डिज़ाइन तैयार किया था. कोरोना काल में मेकॉन को 1600 करोड़ का वर्कआर्डर मिल चुका है. अब तक मेकॉन में कई रक्षा उपकरण के डिजाइन भी तैयार हो चुके हैं. इस बार कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रोजेक्ट की गति थोड़ी प्रभावित हुई थी. अब इस पर जोर शोर से काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details