दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या पर फैसले के बाद बढ़ायी गयी CJI के गुवाहाटी आवास की सुरक्षा - सीजेआई रंजन गोगोई के गुवाहाटी स्थित आवास की सुरक्षा

सीजेआई रंजन गोगोई के गुवाहाटी स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. असम सरकार ने अयोध्या भूमि विवाद पर शनिवार को आए फैसले के बाद यह फैसला लिया है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Nov 9, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 11:50 PM IST

गुवाहाटी : अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही सीजेआई रंजन गोगोई के गुवाहाटी स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

सीजेआई का आवास गुवाहाटी के गीता नगर इलाके में स्थित है. राज्य सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर सीजेआई आवास पर पुलिस बल और सीआरपीएफ की तैनाती कर दी है. इसका महज एक ही उद्देश्य है कि कोई अराजक तत्व किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न करे.

CJI रंजन गोगोई के गुवाहाटी स्थित आवास की बढ़ायी गयी सुरक्षा.

बता दें कि अयोध्या जमीन विवाद पर यह ऐतिहासिक फैसला 70 साल की कानूनी प्रक्रिया के बाद आया है. इस मामले को लेकर सीजेआई रंजन गोगोई की अगुआई में पांच सदस्यीय विशेष पीठ ने मैराथन सुनवाई की और फिर फैसला सुरक्षित रखा गया था, जिसका एलान शनिवार को किया गया.

पढ़ें : अयोध्या फैसला पर बोले आडवाणी - 'यह मेरे लिए पूर्णता का क्षण'

Last Updated : Nov 9, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details