गुवाहाटी : असम में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को सुरक्षा बलों ने तिनसुकिया जिलें में एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में उल्फा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया. उल्फा ने इस व्यक्ति को बम विस्फोट के माध्यम से सुरक्षा बल को निशाना बनाने का काम सौंपा था.
तिनसुकिया के पुलिस अक्षीक्षक शिलादित्य चेतिया ने बताया कि खुफिया विभाग से इनपुट मिला था कि त्यौहारों के इस मौसम में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) में बड़ा धमाका करने के फिराक में है. इसके मद्देनजर संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में संयुक्त रूप से तिनसुकिया पुलिस, 210 कोबरा बटालियन टीम, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 68 बटालियन के साथ 23 पंजाब बटालियन सेना, 21 PARA (SF) शामिल थे.
पुलिस ने कहा कि अपराह्न लगभग 3:30 बजे पुलिस ने चिकाराजन इलाके के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में देखा. पुलिस और सुरक्षा बलों को देखने के बाद संदिग्ध ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के गिरफ्त से भागने में वह नकाम रहा.