जयपुर : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के मद्देनजर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी नजर है. एहतियातन यहां भी सुरक्षा कड़ी की गई है और अमेरिकी सेना का एक विशेष विमान रविवार को यहां सांगानेर हवाई अड्डे पर उतरा.
हवाई अड्डे के निदेशक जे.एस. बलहारा ने बताया कि अमेरिकी सेना का एक विशेष विमान गुरुवार सुबह यहां उतरा और लगभग एक घंटे बाद लौट गया.