श्रीनगर: जम्मू - कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने अमरनाथ यात्रा से पहले भारत - पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि तीन स्तरीय प्रणाली लागू की जानी चाहिए.
सिंह ने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर निगरानी रखी जानी चाहिए. उन्होंने सीमावर्ती जिलों कठुआ और पुंछ का दौरा किया.
अधिकारियों ने कहा कि डीजीपी ने कठुआ जिले के सभी अधिकारियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.