दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा से पहले भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें: जम्मू-कश्मीर DGP - भारत पाकिस्तान बॉर्डर

अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर DGP ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की बात कही. साथ ही ग्राम सुरक्षा समिति (वीडीसी) को मजबूत करने पर भी जोर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jun 4, 2019, 8:01 AM IST

श्रीनगर: जम्मू - कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने अमरनाथ यात्रा से पहले भारत - पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि तीन स्तरीय प्रणाली लागू की जानी चाहिए.

सिंह ने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर निगरानी रखी जानी चाहिए. उन्होंने सीमावर्ती जिलों कठुआ और पुंछ का दौरा किया.

अधिकारियों ने कहा कि डीजीपी ने कठुआ जिले के सभी अधिकारियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: राष्ट्रपति ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की उत्कृष्ट कवरेज के लिए आईबी मंत्रालय की प्रशंसा की

सिंह ने कहा कि यात्रा के लिए एकल खिड़की मंजूरी और वाहनों की जांच की व्यवस्था की जानी चाहिए. अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी.

उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए उचित स्थानों पर सुरक्षा जांच केंद्र और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने चाहिए.

जवानों से बातचीत में डीजीपी ने ग्राम सुरक्षा समिति (वीडीसी) को मजबूत करने पर भी जोर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details