दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 28, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:08 PM IST

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा में 123 लोगों के खिलाफ एफआईआर, 630 गिरफ्तार

etv bharat
फाइल फोटो

18:13 February 28

दिल्ली हिंसा में 42 मौतों के बाद 123 लोगों के खिलाफ एफआईआर, 630 गिरफ्तार

एमएस रंधावा का बयान.

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा ने बताया कि अबतक 123 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

18:11 February 28

दिल्ली के हिंसा पीड़ितों को 25 हजार रुपये की तत्काल मदद

दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के लिए अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का एलान किया. उन्होंने कहा कि जिनके घर जले हैं उन्हें 25-25 हजार कैश दिया जाएगा. यह रकम शनिवार दोपहर से दी जाएगी.

15:58 February 28

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने हिंसाग्रस्त इलाकों का किया दौरा

अनिल बैजल ने हिंसाग्रस्त इलाकों का किया दौरा

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल शुक्रवार को मौजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां खुद देखने आया हूं कि जमीनी स्तर पर माहौल कैसा है.  

15:15 February 28

विपक्षी पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा

विपक्षी पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर शांति की स्थापना और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की है.

14:22 February 28

दिल्ली हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया

ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

दिल्ली हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया.

14:20 February 28

पांच सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी

पांच सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी. इसमें मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, सुष्मिता देव, शक्तिसिंह गोहिल और कुमारी शैलजा रहेंगे.

13:57 February 28

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज उत्तर पूर्व जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

12:52 February 28

शुक्रवार की नमाज के लिए नगर निगम ने सड़कों सफाई की

शुक्रवार की नमाज से पहले बाबरपुर इलाके के कबीर नगर में नगर निगम के कर्मचारियों ने सड़कों की सफाई की.

12:38 February 28

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने ताहिर के घर से साक्ष्य इकट्ठा किया

फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम ने चांदबाग इलाके में नगरपालिका पार्षद ताहिर हुसैन के घर से साक्ष्य एकत्र किया. बता दें कि कल आम आदमी पार्टी ने ताहिर को अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था.

11:36 February 28

जाफराबाद महिलाओं से मिलने के बाद रेखा शर्मा ने कहा- कल फिर आऊंगी

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा दो सदस्यों के साथ प्रभावित क्षेत्र पहुंचीं. जाफराबाद की महिलाओं से मिलने के उन्होंने कहा कि यहां थोड़ा तनाव है लेकिन पूरे माहौल में शांति है. मैं कल फिर आऊंगी.

11:00 February 28

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा नॉर्थ ईस्ट जिला पहुंचीं

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जिले के कार्यालय में पहुंच गईं.

10:51 February 28

वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की मां का बयान

देखिए ये रिपोर्ट...

दंगो के दौरान एक वीडियो व्हाट्सअप पर काफी वायरल हुई. इस वायरल वीडियों में पुलिसकर्मियों ने 5 युवकों को बेरहमी से पीटा दिखाया जा रहा है. उन 5 युवकों में से एक फैजान की मां ने रोते हुए अपने बेटे के साथ हुई घटना बयान की. साथ ही पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए.

मृतक फैजान की मां ने सुनाई घटना की दास्तान

फैजान की मां का कहना है कि वो सीएए के विरोध में धरने पर बैठी थी. अचानक पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हटाया. इसी बीच मेरा बेटा जो घर में था. मुझे देखने बाहर निकला जो फिर वापस नहीं आया. उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को ढूंढने अस्पताल गई लेकिन वो वहां नहीं मिला. फिर उन्होंने ज्योति नगर थाने में अपने बेटे की फोटो पुलिसवालों को दिखा कर उसके बारे में पता करने की कोशिश की. 

'इंसाफ की लगाई गुहार'

मृतक फैजान की मां का आरोप है कि थाने में पुलिसवालों ने कहा कि उनका बेटा यहां है. लेकिन पुलिसवालों ने उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया और उनके खिलाफ भी केस करने की बात करने लगे. फैजान की मां का आरोप है कि उन्होंने स्थानीय निगम पार्षद साजिद खान से भी मदद मांगी. उन्होंने भी अधिकारियों से बात की, लेकिन पुलिस ने फैजान को नहीं छोड़ा.

फैजान की मां का कहना है कि मेरे पति का 20 साल पहले दिहांत हो चुका है. मेरी 4 बेटियां है. फैजान अकेला घर में कमाने वाला था.

10:46 February 28

अमानतुल्लाह खान ने बताया- दिल्ली वक्फ बोर्ड के माध्यम से सहायता जारी

दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान

दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने कहा कि बोर्ड भी सरकार का एक अंग है. इसलिए हमने हिंसा पीड़ित क्षेत्रों में राहत सामाग्री पहुंचाने का काम शुरू किया है. इसके तहत हम हिंसा पीड़ितों की मुफ्त में सहायता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक 35-40 लोगों की जानें जा चुकी हैं. 

10:45 February 28

नॉर्थ-ईस्ट जिले के चांद बाग इलाके में हिंसा के दौरान लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर इंसानियत की मिसाल पेश की

देखिए ये रिपोर्ट...

नॉर्थ-ईस्ट जिले के चांद बाग इलाके में हिंसा के दौरान लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर इंसानियत की मिसाल पेश की. इस ह्यूमन चेन की मदद ने उन्होंने उपद्रवियों को अपने मोहल्ले में आने से रोका जिसके कारण हिंदू और मुसलमान दोनों समुदायों के लोग सुरक्षित रह सके. देखिए ये रिपोर्ट...

10:32 February 28

दिल्ली हिंसा : महिलाओं पर हमले की जानकारी लेने एनसीडब्लू अध्यक्ष रेखा शर्मा करेंगी दौरा

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि हिंसा के दौरान महिलाओं पर किसी भी प्रकार के हमले की शिकायत लेने के लिए दो सदस्यों के साथ जाफराबाद क्षेत्र का दौरा करेंगी.

10:30 February 28

दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा ने कहा- सामान्य स्थिति का संकेत है

हिंसा प्रभावित क्षेत्र चांद बाग में दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा ने बताया कि दुकानें खुलना सामान्य स्थिति का संकेत है. क्षेत्र में सामान्य जन-जीवन की प्रक्रिया कल से शुरू है. हमारा ध्यान यहां रहने वाले सभी नागरिकों को आश्वस्त करना है कि उन्हें अब अपना सामान्य जीवन शुरू करना चाहिए.

09:45 February 28

धारा 144 में 10 घंटों की ढील

धारा 144 में 10 घंटों की ढील

गृह मंत्रालय के अनुसार दिल्ली के किसी भी प्रभावित पुलिस स्टेशन में पिछले 36 घंटों में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. जमीनी स्थिति में सुधार के मद्देनजर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश पर 10 घंटों का छूट दिया जाएगा.

09:28 February 28

नॉर्थ ईस्ट जिले के मौजपुर इलाके में तैनात सुरक्षाकर्मी

नॉर्थ ईस्ट जिले के मौजपुर इलाके में तैनात सुरक्षाकर्मी

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के मौजपुर इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात.

08:27 February 28

दिल्ली हिंसा : सामान्य हो रहे हैं हालात, मृतकों की संख्या 42 हुई

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई हिंसा पर केंद्र सरकार की नजर बनी हुई है. इधर आज हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व जिले के खजुरी खास और दयालपुर इलाकों में भारी संख्या सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.  

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.

मृतक संख्या बुधवार रात तक 27 थी, जिनमें से 25 लोगों की मौत दिलशाद गार्डन स्थिति जीटीबी अस्पाल में हुई थी.

जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा, 'हमारे अस्पताल में 24 फरवरी से 215 से अधिक दंगा पीड़ित लाए गए और उनका इलाज किया गया. हालांकि इस समय केवल 51 रोगी भर्ती हैं. एक को छोड़कर बाकी सभी रोगियों की हालत स्थिर है.'

जीटीबी अस्पताल में 24 फरवरी से 25 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया और नौ की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई थी और एक को वहां लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'एलएनजेपी में एक और व्यक्ति की मौत हो गई. जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भी गुरुवार को एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिससे कुल मृतक संख्या 38 तक पहुंच गई.'

अस्पताल में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से एलएनजेपी में 50 से अधिक लोगों को लाया गया था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details