हैदराबादः केबी आसिफाबाद जिले में महिला वन रेंज अधिकारी को सशस्त्र सुरक्षा दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि, स्थिति का आकलन करने के बाद एहतियाती उपाय के रूप में सुरक्षाकर्मी महिला एफआरओ को एक बंदूकधारी उपलब्ध कराया गया है जबकि 2+2 सुरक्षा वन प्रभागीय अधिकारी को दी गई है.
घटना तेलंगाना के कोमराम भीम असिफाबाद में हुई, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ताओं ने एक महिला वन अधिकारी की जमकर पिटाई की थी. इस घटना में जान बचाने के लिए वन अधिकारी ट्रैक्टर पर चढ़ गई लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें वहां भी नहीं बख्शा उनके ऊपर लाठी-डंडों से लगातार वार करते रहे. वह जोर-जोर से दर्द में कराह रही थीं और बेहोश हो गईं. घटनास्थल पर मौजूद दूसरे अधिकारियों ने किसी तरह महिला अधिकारी को बचाया.
बता दें वन विभाग के लोग खुदाई का काम शुरू कर रहे थे. वन विभाग की महिला अधिकारी अनीता भी वहीं मौजूद थी. तभी गांववालों ने अनीता पर डंडों से हमला करना शुरू कर दिया. अनीता का आरोप है कि कृष्णा राव ने उनके बाल पकड़कर उन्हें खींचा. वह जान बचाकर ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गई लेकिन लोगों ने यहां भी उनके ऊपर ताबड़तोड़ डंडे बरसाए. इस दौरान किसी ने उनका मोबाइल भी चुरा लिया था.