नई दिल्ली: देश आजादी की वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इस जश्न को हर्षोल्लास एवं शांति से संपन्न करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी सहित सभी राज्यों की राजधानियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
दिल्ली में किए गए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
ऐतिहासिक लालकिले के आसपास संदिग्धों की पहचान करने के लिए, पुलिस चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक वाले कैमरों का उपयोग कर रही है. आसमान को सुरक्षित करने के लिए 'एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम' तैनात किया गया है.
आपको बता दें, कार्यक्रम स्थल के चारों ओर लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जहां प्रधानमंत्री को सुनने के लिए मंत्री, नौकरशाह, विदेशी गणमान्य व्यक्ति और आम लोग इकट्ठा होंगे.लाल किले की ओर जाने वाली सड़कों की निगरानी की जा रही हैं और पुलिसकर्मी दिल्ली के उत्तर और मध्य जिलों में वाहनों की जांच के लिए प्रशिक्षित खोजी कुत्तों की मदद ले रहे हैं.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) नुपुर प्रसाद ने कहा, 'लाल किले आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. प्रसाद ने बताया कि विशेष नियंत्रण कक्षों से निगरानी की जायेगी और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय करेंगे.
पंजाब और हरियाणा में भी बढ़ा दी गई सुरक्षा
पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और राज्य की सीमा पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
स्वतंत्रता दिवस: देश के चप्पे-चप्पे पर किए गए हैं कड़ी सुरक्षा के इंतजाम - स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की तैयारी
देश स्वतंत्रता दिवस मनाने को तैयार है. इसके मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. राजधानी सहित सभी राज्यों में सुरक्षा को लेकर खासी तैयैरियां की गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...
![स्वतंत्रता दिवस: देश के चप्पे-चप्पे पर किए गए हैं कड़ी सुरक्षा के इंतजाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4139124-thumbnail-3x2-image-security.jpg)
केंद्र प्रशासित क्षेत्र चंडीगढ़ में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जानकारी के लिए बता दें, चंडीगढ़ दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी है.
अधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त के आयोजन स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, पानीपत, अंबाला सहित सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों तथा अंतर राज्यीय बस टर्मिनल और अन्य स्थानों के इर्द गिर्द सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीमाई क्षेत्रों में भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है.
पढ़ें-15 अगस्त का मुख्य समारोह लाल किले पर, जानें 73वें स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम
जम्मू-कशमीर में 20 हजार जवान तैनात
जम्मू से मिली खबर के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस समारोहों के पहले सेना और बीएसएफ, भारत-पाकिस्तान सीमा के आसपास कड़ी चौकसी बरत रहे हैं.
जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के तहत ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने के फैसले और पाकिस्तान के साथ तनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बहुस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इसके तहत स्वाट कमांडो और एनएसजी स्नाइपर्स की भी तैनाती की गई है. सेना, अर्द्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के 20 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
जम्मू क्षेत्र में ज्यादातर जिलों में पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और जम्मू शहर में जांच तेज कर दी गई है.
बता दें, अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटे जाने के फैसले के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है.
राज्य गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र के फैसले को ध्यान में रखते हुए राज्य में खास प्रबंध किए गए हैं.
एक आईएएस अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार से अलर्ट मिला है लिहाजा स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हम विशेष सुरक्षा इंतजाम कर रहे हैं. राज्य के अन्य सभी हिस्से में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.
एक अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर एलओसी के आसपास सेना अलर्ट पर है और कड़ी चौकसी बरती जा रही है. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास, खास कर संवेदनशील क्षेत्रों में बीएसएफ कड़ी निगरानी कर रहा है.
किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सीमाई राज्य में सुरक्षा के असाधारण इंतजाम किए गए हैं.
मुंबई में सामान्य अलर्ट जारी
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि शहर और उपनगर में कम से कम 40,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो आर्थिक राजधानी की पहरेदारी करेंगे. महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सामान्य अलर्ट जारी किया गया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा निरस्त करने के केंद्र के कदम से कुछ क्षेत्रों में थोड़ा असर पड़ सकता है.
उन्होंने कहा, 'हमें सामान्य सूचना मिली हैं, हम किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार हैं और हमारे सुरक्षा बल सतर्क हैं.' उन्होंने आगे कहा, सूचना में आगाह किया गया कि जम्मू-कश्मीर को लेकर हुए फैसले के कारण कुछ इलाकों में प्रभाव पड़ने की संभावना है. हम कुछ मुस्लिम बहुल इलाकों के निवासियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का अनुरोध किया है.
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
पश्चिम बंगाल में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के अलावा राज्य के जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है.
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम के अलावा महानगर के सभी प्रवेश और निकास स्थलों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.
अधिकारी ने बताया, 'हमने शहर के 23 प्रवेश स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है. शहर और शहर के आसपास के सभी बड़े-छोटे होटलों, गेस्ट हाउस और लॉज पर नजर रखी जा रही है. ताकि समुचित कागजात के बिना इस अवधि में कोई नहीं ठहरे.'