दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छ्त्तीसगढ़ में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद - पुलिस

छत्तीसगढ़ में जवानों ने मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली को ढेर कर दिया है. जवानों ने नक्सली के पास से इंसास रायफल भी बरामद की है. जानें पूरा विवरण

ईटीवी भारत से बात करते शुलभ सिंहा

By

Published : Jul 9, 2019, 6:41 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 7:33 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार सुबह डब्बाकोंटा इलाके में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख की इनामी महिला नक्सली को ढेर कर दिया है. जवानों ने महिला नक्सली के शव के पास से इंसास रायफल भी बरामद की है, जो ताड़मेटला हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों से लूटी गई थी. वहीं मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों के बड़े लीडर रमन्ना के भी मौजूद होने की सूचना है.

रमन्ना छत्तीसगढ़ में सक्रिय बड़े नेताओं में से एक है. रमन्ना नक्सलियों के सबसे बड़ी कमेटी सेंट्रल कमेटी का सदस्य है साथ ही दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का हेड भी है.

ईटीवी भारत से बात करते शुलभ सिंहा

वहीं मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की शिनाख्त कर ली गई है.महिला नक्सली बटालियन की कंपनी नंबर दो में सेक्शन कमांडर थी, जिस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था, इसके अलावा घटनास्थल पर जगह-जगह खून के धब्बे देखे गए हैं. जिसे लेकर पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में और भी कई नक्सलियों को गोली लगी है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें: कांकेर: मानव तस्करी की कोशिश नाकाम, 8 लड़कियां और 4 लड़के छुड़ाए गए

सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि, 'लगातार इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबरें मिल रही थी. सूचना के आधार पर सोमवार-मंगलवार की रात डीआरजी और एसटीएफ की ज्वाइंट टीम मौके के लिए निकली थी. इसके बाद करीब 15 किलेमीटर पैदल चलने के बाद जवान नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे. जहां सुबह करीब 6 बजे के आसपास नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई. करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले'.

बता दें, ताड़मेटला में हुआ नक्सली हमला प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली हमला माना जाता है, जिसमें CRPF के 76 जवान शहीद हो गए थे, इसी हमले के बाद नक्सलियों ने जवानों के हथियार लूट लिए थे, जिनमें से एक रायफल मुठभेड़ में मारी गई नक्सली के पास से मिली है.

Last Updated : Jul 9, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details