दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार नक्सली मार गिराए - संयुक्त दल

सुकमा जिले के फुलमपार गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया. सूचना के मुताबिक दल जब फुलमपार गांव के जंगल में था, तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Naxalites
नक्सली

By

Published : Aug 12, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 3:03 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बुधवार को यह बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलमपार गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है.

सुंदररराज ने बताया कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि दल जब फुलमपार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ और झारखंड में नहीं थम रहीं नक्सली वारदातें

नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से चार नक्सलियों के शव, एक 303 रायफल, देशी बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद की. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details