दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सोपोर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगी गिरफ्तार - लश्कर ए तैयबा के चार सहयोगी गिरफ्तार

बारामूला के सोपोर में सुरक्षा बलों ने बुधवार को तलाशी अभियान चलाकर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर घाटी में आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर...

lashkar associates arrested
लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2020, 11:21 AM IST

बारामूला : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर घाटी में आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. सुरक्षा बलों ने पोथ्का मुकाम और चनपोरा अथूरा इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों के मददगारों को पकड़ा.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सोपोर पुलिस ने 52 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर पोथ्का मुकाम और चनपोरा अथूरा में घेराबंदी कर एक साथ तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भेजने की कोशिश कर रहा है पाक : डीजीपी

बता दें कि पुलवामा के बंदजू इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए थे, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details