बारामूला : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर घाटी में आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. सुरक्षा बलों ने पोथ्का मुकाम और चनपोरा अथूरा इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों के मददगारों को पकड़ा.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सोपोर पुलिस ने 52 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर पोथ्का मुकाम और चनपोरा अथूरा में घेराबंदी कर एक साथ तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.