दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका की सुरक्षा में सेंध का मुद्दा CRPF के समक्ष उठाया गया

हाल ही में सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी हटा ली है. अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है जिसमें सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा संभालते हैं.

priyanka gandhi
प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 2, 2019, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में पिछले सप्ताह उस वक्त सेंध लगी जब कुछ अज्ञात लोग कथित रूप से सेल्फी लेने के लिए उनके आवास में दाखिल हो गए.

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह मामला सीआरपीएफ के समक्ष उठाया गया है.

इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता अमी याग्निक ने कहा कि अगर यह सत्य है तो सरकार को बताना चाहिए कि एसपीजी हटाए जाने के बाद क्या हो रहा है.

दूसरी तरफ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने इस पूरे मामले पर कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी इस्टेट स्थित घर पर सुरक्षा में कथित सेंध के बारे में जानकारी नहीं है और वह इस पर जानकारी लेंगे.

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यालय ने सीआरपीएफ के साथ 26 नवंबर की कथित घटना को उठाया है. गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के बाद जेड प्लस श्रेणी के तहत सीआरपीएफ उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही है.

इस बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'मुझे जानकारी नहीं है. मैं अभी-अभी लोकसभा से आ रहा हूं. मैं पुलिस से जानकारी लूंगा. मैं अधिकारियों से बात करुंगा.' सूत्रों ने सोमवार को कहा कि एक कार में सात अज्ञात लोग कथित तौर पर प्रियंका के घर के पोर्च में घुस आये, बाहर निकले और उनके पास आकर तस्वीर खिंचाने के लिए कहने लगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details