हैदराबाद : अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हैदराबाद पुलिस ने दूतावास के बाहर भी सुरक्षाकर्मियों की मौजूदा संख्या बढ़ा दी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निबटा जा सके.
पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों को देखते हुए पुलिस ने दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई है और अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने बेगमपेट (जहां दूतावास स्थित है) इलाके में सुरक्षा जांच भी कड़ी कर दी है.