दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में CEO कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीजेपी नेता के धरने के बाद ये कदम उठाया गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 14, 2019, 1:52 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 1:58 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक गत शुक्रवार को भाजपा के मुकुल राय ने पार्टी नेताओं के साथ CEO के चैंबर में धरना दिया था.

माना जा रहा है कि धरने के बाद निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हालांकि, इस मामले में निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने धरने का जिक्र किए बगैर सुरक्षा बढ़ाए जाने की पुष्टि की.

शनिवार को राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने बताया कि इमारत के मुख्य द्वार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंनेकहा कि ऐसा किसी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमंत बिस्व सरमा ने सुष्मिता देव की तुलना पाकिस्तान से की

बता दें कि बीजेपी के मुकुल राय के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के चैंबर में धरने पर बैठ गया था. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया था.

बीजेपी नेता मुकुल राय (फाइल फोटो)

बीजेपी ने गत 11 अप्रैल को कूच बिहार लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया है.

Last Updated : Apr 14, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details