नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने शुक्रवार को कहा कि वह चुनाव के बाद बीजेपी विरोधी 'धर्मनिरपेक्ष मोर्चा सरकार' बनाएगी. CPM महासचिव सीताराम येचुरी ने ईटीवी भारत सेविशेष बातचीत में ये बात कही. उन्होंने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले दलों के साथ इस बात पर कई बार चर्चा भी हुई है.
सीताराम येचुरी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के अनुसार, चुनाव से पहले कोई राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन नहीं होता है. वर्तमान में बीजेपी राज्य स्तर पर 32 सहयोगियों के साथ बैठ रही है. इंदिरा गांधी को आपातकाल के दौरान हराने के बाद जनता पार्टी का गठन हुआ. केंद्र में संयुक्त मोर्चा की सरकार बनी तो देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने.
उन्होंने कहा किइंदिरा गांधी को आपातकाल के दौरान हराने के बाद जनता पार्टी का गठन हुआ. केंद्र में संयुक्त मोर्चा की सरकार बनी तो देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने. जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तो चुनाव के बाद NDA का गठन हुआ था, साल 2004 में यूपीए का गठन चुनाव के बाद हुआ और अब 2019 में भी वही होगा.'