नई दिल्ली : नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन नोएडा के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित करेगा.
माहेश्वरी ने कहा कि इसके तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा, जिससे वह सभी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें. स्टेशन सभी यात्रियों के लिए खुला रहेगा.
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए की गई है. इस पहल के तहत उन्हें टिकट काउंटर और हाउसकीपिंग जैसे कामों में रोजगार दिया जाएगा.