ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित होगा नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन - Metro station dedicated to transgender

ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नोएडा के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को उन्हें समर्पित करने का फैसला किया है. एनसीआर ने पहले ही महिलाओं के लिए सुविधाओं पर विचार करते हुए दो स्टेशनों को पिंक स्टेशन के रूप में समर्पित किया था.

नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन
नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 6:59 PM IST

नई दिल्ली : नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन नोएडा के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित करेगा.

माहेश्वरी ने कहा कि इसके तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा, जिससे वह सभी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें. स्टेशन सभी यात्रियों के लिए खुला रहेगा.

वीडियो

उन्होंने आगे कहा कि यह पहल ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए की गई है. इस पहल के तहत उन्हें टिकट काउंटर और हाउसकीपिंग जैसे कामों में रोजगार दिया जाएगा.

पढ़ें-तेलंगाना : रेलवे ने निजामाबाद से बांग्लादेश पहुंचाई हल्दी

ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान के लिए काम करने वाले एनजीओ इस पहल को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. इसके बाद हम महिलाओं के लिए सुविधाओं पर विचार करते हुए दो स्टेशनों को पिंक स्टेशनों के रूप में समर्पित करते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि ट्रांसजेंडरों की सुविधा के लिए स्टेशन पर जरूरी अपग्रेडेशन (जैसे शौचालय की सुविधा) भी होगी. यह काम एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details