तिरुवनंतपुरम : केरल में नोवेल कोरोना वायरस का दूसरा मामला पाया गया है. रोगी का चीन से यात्रा का इतिहास है. रोगी को अस्पताल में अलग रखा गया है, जहां संक्रमित व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है और उसकी बारीकी से निगरानी की जा रही है.
वहीं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन केरल में कोरोना वायरस के दूसरे मामले पर कहा, 'यह छात्र चीन में केरल के संक्रमित छात्र के संपर्क में था. हमें संदिग्ध लोगों को अलग करना होगा. चीन से आने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. मैंने केरल के स्वास्थ्य मंत्री को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.'
केरल में कोरोना वायरस से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है.
इसी के मद्देनजर केरल में 806 लोगों को कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका के चलते निगरानी में रखा गया है.