दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर निर्माण के लिए दूसरे चरण का अभियान शुरू - second phase campaign in ayodhya

राम मंदिर निर्माण के लिए आज (सोमवार) से दूसरे चरण का अभियान शुरू हो गया है. इसके तहत विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर चंदा एकत्र करेंगे.

ayodhya
राम मंदिर निर्माण

By

Published : Feb 1, 2021, 9:19 PM IST

अयोध्या :राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ हो गया है. इसके तहत आज से घर-घर कूपन से समर्पण निधि प्राप्त करने का कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. यह क्रार्यक्रम एक फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक चलेगा.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय अयोध्या के रिकाबगंज में 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन समर्पण निधि के तहत काटे जाने की कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. उसके बाद कार्यकर्ता मोहल्ले-मोहल्ले में जाकर कूपन के माध्यम से समर्पण निधि प्राप्त करेंगे.

अब घर-घर जाकर कूपन से ली जाएगी समर्पण निधि.

यह कार्यक्रम 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू हो चुका है. कार्यक्रम के प्रथम चरण में चेक के माध्यम से समर्पण निधि प्राप्त की जा रही थी. अब कूपन के माध्यम से घर-घर प्रति व्यक्ति कूपन काटकर समर्पण निधि प्राप्त की जाएगी. इसके लिए मोहल्लों में कार्यकर्ताओं की टोलियां गठित की गई हैं.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि कूपन को लेकर कार्यकर्ता घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत आज शुरू होगी. कार्यकर्ता घर-घर जाकर सामर्थ के अनुसार, कूपन समर्पण निधि के तहत काटेंगे. इसके तहत आर्थिक दृष्टि से दुर्बल से दुर्बल व्यक्ति भी जन्मभूमि राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि प्रदान कर सकेगा.

पढ़ें : लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने सेना उप प्रमुख का कार्यभार संभाला

महामंत्री चंपत राय खुद रिकाबगंज में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. देशभर में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के 46 हजार शाखाओं में समर्पण निधि कार्यक्रम के तहत संग्रहित समर्पण निधि को जमा किए जाने का कार्य किया जा रहा है. हालांकि, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज के शिष्य हनुमान के मुताबिक, अब तक 350 करोड़ों रुपये समर्पण निधि के रूप में रामलला के मंदिर हेतु प्राप्त हो चुके हैं और यह आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details