नई दिल्ली :भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया की मंत्री स्तरीय बैठक अगले महीने टोक्यो में होने की उम्मीद जताई जा रही है. यह बैठक चारों देशों के 'क्वाड' गठबंधन के अंतर्गत होगी, जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के मद्देनजर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
बैठक में चारों देशों के विदेश मंत्रियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. नवंबर 2017 में इन चारों देशों ने 'क्वाड' गठबंधन किया था. हिंद-प्रशांत क्षेत्र के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए नई रणनीति विकसित करने के मकसद से इसका गठन किया गया था.