दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन पर दबाव बढ़ाने के लिए क्वाड देशों के साथ बैठक करेगा भारत - मंत्री स्तरीय बैठक

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभुत्व के बीच भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री अगले महीने टोक्यो में बैठक करने पर विचार कर रहे हैं.

ministerial meeting
क्वाड देशों के साथ बैठक

By

Published : Sep 21, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 1:31 PM IST

नई दिल्ली :भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया की मंत्री स्तरीय बैठक अगले महीने टोक्यो में होने की उम्मीद जताई जा रही है. यह बैठक चारों देशों के 'क्वाड' गठबंधन के अंतर्गत होगी, जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के मद्देनजर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

बैठक में चारों देशों के विदेश मंत्रियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. नवंबर 2017 में इन चारों देशों ने 'क्वाड' गठबंधन किया था. हिंद-प्रशांत क्षेत्र के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए नई रणनीति विकसित करने के मकसद से इसका गठन किया गया था.

पढ़ें: चीन से तनातनी के बीच मालदीव ने भारत को बताया 'विशेष' दोस्त

इससे पहले 'क्वाड' के अंतर्गत सितंबर 2019 में चारों देशों के विदेश मंत्रियों ने न्यूयॉर्क में बैठक की थी.

Last Updated : Sep 21, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details