दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सी विजिल 21: दो दिवसीय रक्षा अभ्यास में की गई समुद्री तैयारियों की समीक्षा - सी विजिल 21

सी विजिल 21 का पहला संस्करण जनवरी 2019 में किया गया था. सबसे बड़े तटीय रक्षा अभ्यास में तैनात 110 से अधिक आयुध को शामिल किया गया था.

sea vigil 21 largest coastal defence exercise
सी विजिल 21 का दूसरा संस्करण

By

Published : Jan 14, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 6:43 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने दो दिन के एक व्यापक रक्षा अभ्यास में शांति से लेकर युद्धकाल तक की आपात स्थितियों समेत समुद्री क्षेत्र में मौजूद सभी संभावित चुनौतियों से निपटने की भारत की तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि इस रक्षा अभ्यास के दायरे में देश का 7516 किलोमीटर का तटीय क्षेत्र और विशेष आर्थिक क्षेत्र शामिल था.

दो दिन चला व्यापक रक्षा अभ्यास

उन्होंने बताया कि द्विवार्षिक अखिल भारतीय तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल -21’ का दूसरा संस्करण 12-13 जनवरी को आयोजित किया गया. भारतीय नौसेना ने बताया कि सभी हितधारकों के इसमें पूरी निष्ठा से हिस्सा लेने से अभ्यास के ‘‘परिकल्पित उद्देश्य’’ पूरे किए गए. अभ्यास में पूरे तटीय सुरक्षा तंत्र और भारतीय नौसेना तथा तटरक्षक बल के जमीन पर तैनात 110 से अधिक आयुध को शामिल किया गया, जिससे यह अभी तक सबसे व्यापक अभ्यास बन गया.

नौसेना ने एक बयान में कहा कि विजिल के वैचारिक और भौगोलिक विस्तार में देश का पूरा तट और विशेष आर्थिक क्षेत्र शामिल था और इसमें शांति से लेकर युद्ध-काल तक की आपात स्थितियों में उत्पन्न हो सकने वाली चुनौतियों की समीक्षा की गई.

पढ़ें:ओडिशा के पारादीप में दो दिवसीय सी विजिल अभ्यास शुरू

भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद भारत की तटीय सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई उपाय किए हैं. पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई पर किए हमले में 166 से अधिक लोग मारे गए थे, जिसमें 10 देशों के 28 विदेशी नागरिक भी शामिल थे. ‘सी विजिल-21’ के तहत पहला अभ्यास जनवरी 2019 में किया गया था.

Last Updated : Jan 14, 2021, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details