नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है. कुछ महिलाएं कोर्ट के बाहर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को क्लिन चिट दिए जाने का विरोध कर रही थीं.
सुप्रीम कोर्ट के बाहर कुछ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में भेजा - मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ यौन हिंसा
मुख्य न्यायाधीश को एक मामले में क्लिन चिट दिए जाने का कुछ महिलाओं ने विरोध किया. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारी महिलाओं को वहां से हटा दिया है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि कोर्ट के बाहर धारा 144 हमेशा लागू रहती है. इसमें नया कुछ भी नहीं है. करीब 30 महिलाएं विरोध कर रहीं थीं. सभी को हिरासत में ले लिया गया है. उनके पूछताछ की जा रही है.
आपको बता दें कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिये गठित उच्चतम न्यायालय की तीन न्यायाधीशों की आंतरिक समिति ने उन्हें क्लीन चिट दे दी.
समिति ने कहा कि उसे सीजेआई के खिलाफ कोई 'ठोस आधार' नहीं मिला. शीर्ष अदालत की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने प्रधान न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे.
न्यायमूर्ति गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली उच्चतम न्यायालय की पूर्व महिला कर्मचारी ने न्यायालय की आंतरिक समिति द्वारा उन्हें क्लीन चिट दिये जाने पर कहा कि वह निराश है.