दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका : सिएटल नगर परिषद ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया - भारतीय अमेरिका मुस्लिम काउंसिल

भारत सरकार द्वारा पारित संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी  के खिलाफ अमेरिका में सिएटल नगर परिषद ने प्रस्ताव पारित किया है. बता दें कि भारत के कुछ राज्यों ने भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है. पढे़ं पूरी खबर...

resolution against caa and nrc
सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो))

By

Published : Feb 4, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:12 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के सर्वाधिक शक्तिशाली नगर परिषदों में से एक सिएटल नगर परिषद ने भारत में हाल में लागू संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया.

शहर परिषद की भारतीय अमेरिकी सदस्य क्षमा सावंत द्वारा पेश प्रस्ताव में कहा गया कि प्रस्ताव भारत की संसद से सीएए को निरस्त करके भारतीय संविधान को बरकरार रखने, राष्ट्रीय नागरिक पंजी को रोकने और शरणार्थियों पर संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न संधियों में सुधार करके आव्रजकों की सहायता करने की अपील करता है.

भारतीय अमेरिका मुस्लिम काउंसिल के अध्यक्ष एहसान खान ने कहा, 'बहुलतावाद और धार्मिक स्वतंत्रता को कमतर करने की इच्छा रखने वालों के लिए सीएए की निंदा करने का सिएटल शहर का निर्णय एक संदेश होना चाहिए. वे घृणा और कट्टरता फैलाकर यह उम्मीद नहीं कर सकते कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे स्वीकार किया जाएगा.'

पढ़ें-राज्यसभा : सीएए और जामिया हिंसा को लेकर विपक्षी दलों का हंगामा

प्रस्ताव के पक्ष में समुदाय को लाने वाली थेनमोझी सुंदरराजन ने कहा, 'आज इतिहास के सही पक्ष में खड़े होने के लिए हमें सिएटल नगर परिषद पर गर्व है. सीएए के खिलाफ वैश्विक प्रतिक्रिया में सिएटल आगे है.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details