नई दिल्ली/पटना: लंबी खींचतान के बाद बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सहमति बन गई है. शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी गई. राजद 20, कांग्रेस 9, आरएलएसपी पांच, हम तीन, वीआईपी तीन पर चुनाव लड़ेगी.
राजद प्रवक्ता मनोज झा समेत कई अन्य दलों के सदस्य भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने किया सीटों की संख्या और उम्मीदवारों के नाम का एलान.
राजद के मनोज झा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के साथ बैठक हुई. बैठक में शरद यादव भी मौजूद रहे. 10 सर्कुलर रोड पर बैठक जीतन मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे.
मनोज झा ने इसे धर्मनिरपेक्षता की महागठबंधन की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करार दिया.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव : BJP की पहली सूची जारी, 184 सीटों के उम्मीदवार घोषित
महागठबंधन का मकसद समाजिक न्याय, समाजवादी सरोकार की रक्षा के लिए साथ आए. मनोज झा ने भारत के संविधान की रक्षा का हवाला दिया.
उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को बचाना हमारा लक्ष्य मई, 2014 में रखी गई महागठबंधन की नींव. समाज के वंचित और मजलूम तबके के लिए सभी दल नैसर्गिक रूप से एक साथ आए हैं.
उन्होंने कहा कि लालू मौजूद होते तो बात अलग होती. गैर बराबरी खत्म करेगी महागठबंधन. शरद यादव RJD के चिह्न पर लड़ेंगे. उनकी पार्टी लोक जनता दल (LJD) है. चुनाव के बाद RJD में विलय करेंगे शरद यादव.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD)- 20
राजद के कोटे से माले (CPIML) को एक सीट
कांग्रेस-9
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP)-5
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM)-3
विकासशील इंसान पार्टी (VIP)-3
पढ़ें-BJP में शामिल हुए क्रिकेटर गौतम गंभीर, नई दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव
प्रथम चरण की सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए सीटों की शेयरिंग के बाद पार्टियों ने उम्मीदवार भी फाइनल किए.
गया से HAM जीतन मांझी
नवादा से RJD की विभा देवी
जमुई RLSP भूदेव चौधरी
औरंगाबाद HAM उपेंद्र प्रसाद
विधानसभा उपचुनाव
नवादा से HAM के धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना
डिहरी से RJD के मो. फिरोज हुसैन