नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर रविवार को एक नया मामला सामने आया. इस बार उड़ी बेस कैंप के पास के इलाकों में संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी गई, जिसके बाद अचानक गोलीबारी शुरू हो गई.
बीती रात राजरवानी में सुरक्षा बलों ने उड़ी बेस कैंप के पास कुछ अजीब गतिविधियां देखी गई, जिसके बाद ही गोलीबारी शुरू हो गई. पूरे इलाके का घेराव कर के सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस और आर्मी दोनों ही इस अभियान में एक साथ लगो हुए हैं.
सुरक्षा बल की माने तो उनका कहना है कि उन्होंने दो लोगों को देखा था. ये सुबह करीब तीन बजे के करीब वहां से गुजरे. साथ सुरक्षा बल का कहना है कि फायरिंग की चपेट में लोग आए हो सकते हैं, लेकिन अभी तक को डेड बॉडी बरामद नहीं की गर्ई है.