दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरब सागर में मिला दुर्घनाग्रस्त मिग 29 का मलबा, पायलट की तलाश जारी

मिग-29 ट्रेनर लड़ाकू विमान के अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता पायलट का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. भारतीय नौसेना ने रविवार को कहा कि 9 युद्धपोत, 14 विमान और भारतीय नौसेना के फास्ट इंटरसेप्टर विमान को लापता पायलट का पता लगाने के लिए तैनात किया गया है.

दुर्घनाग्रस्त मिग 29 का कुछ मलबा
दुर्घनाग्रस्त मिग 29 का कुछ मलबादुर्घनाग्रस्त मिग 29 का कुछ मलबा

By

Published : Nov 29, 2020, 10:40 PM IST

पणजी : भारतीय नौसेना को तीन दिन पहले गोवा के तट से अरब सागर में लापता हुए मिग-29 के विमान का कुछ मलबा मिला है. एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह की तलाश के लिए पोत और विमानों के जरिए खोज अभियान जारी रहेगा.

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि खोज अभियान में नौ युद्धपोतों के साथ ही 14 विमान लगे हुए हैं. भारतीय नौसेना के फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट को भी तट के किनारे पानी में खोज के लिए तैनात किया गया है.

विज्ञप्ति में कहा गया कि मिग-29 के प्रशिक्षण विमान के दूसरे पायलट का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना का खोज एवं बचाव अभियान जारी रहेगा. यह विमान 26 नवंबर को गोवा के तट के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गया था.

पढ़ें-नौसेना का 'मिग 29के' प्रशिक्षु विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त

उसमें बताया गया है कि विमान का टर्बो चार्जर, ईंधन टैंक इंजन विंग इंजन समेत कुछ मलबा मिला है. मरीन पुलिस और तटीय पुलिस भी तलाश कर रही है और पास के मछली पकड़ने वाले गांवों के लोगों को भी इस बावत सूचित किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि रूस निर्मित विमान ने बृहस्पतिवार को विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और शाम में करीब पांच बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उन्होंने बताया था कि विमान के एक पायलट को बचा लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details