नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्षेत्रीय संपर्क योजना-उड़ान के अंतर्गत 78 नए मार्गों को मंजूरी दे दी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव उषा पाढी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस योजना हेलीकॉप्टर और सीप्लेन के संचालन को भी शामिल किया जा रहा है.
उषा पाढी ने कहा कि इन नए मार्गों में पूर्वोत्तर के पर्वतीय क्षेत्रों, पहाड़ी राज्यों और द्वीपों को प्राथमिकता दी गई है.
उन्होंने कहा कि ने कहा है कि इन मार्गों के लिए 29 चालू, आठ बंद पड़े और दो बहुत कम इस्तेमाल किये जाने वाले हवाई अड्डों का उपयोग किया जाएगा.
मंत्रालय के अनुसार अब तक उसने 274 उड़ान मार्गों को चालू किया है, जिसमें 45 हवाई अड्डे और तीन हेलीपोर्ट जुड़े हैं.
उन्होंने बताया कि बोली लगाने के तीन सफल दौरों के बाद, मंत्रालय (MoCA) ने दिसंबर 2019 में उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों, पहाड़ी राज्यों और द्वीपों पर विशेष ध्यान में रखकर उड़ान योजना के चौथे चरण की शुरुआत की गई थी.
उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के चौथे चरण के तहत इन 78 मार्गों को जो अवार्ड किया गया है, वे केंद्र सरकार की लुक ईस्ट पॉलिसी के अनुरूप है.
यह भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के दौरान हटेंगे कुछ मंदिर, दान के लिए हर भाषा में विज्ञापन
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के तहत उड़ान योजना की शुरुआत की गई थी. इसके तहत मध्य प्रदेश के इंदौर से राजस्थान के अजमेर स्थित किशनगढ़ के बीच पहली उड़ान सेवा का शुरू की गई थी.