दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हार्दिक पटेल की रैली में हंगामा, युवक की जमकर पिटाई, हार्दिक बोले-BJP का काम - समर्थकों ने सभा में कुर्सियां तोड़ीं

रैली में हंगामा होने से पहले सुरेंद्रनगर जिले के बलदाना में एक रैली के दौरान हार्दिक को थप्पड़ मारा जा चुका है. हार्दिक का कहना है कि यह काम भाजपा का है.

हार्दिक पटेल.

By

Published : Apr 21, 2019, 8:57 AM IST

Updated : Apr 21, 2019, 10:12 AM IST

अहमदाबाद: आरक्षण आंदोलन से उभरे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की एक चुनावी रैली में समर्थकों ने बहुत हंगामा किया. हार्दिक की जनसभा को दौरान समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भीड़ एक व्यक्ति को जमकर पीटा है.

जानकारी के मुताबिक, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के एक धड़े के सदस्यों ने यहां निकोल इलाके में कथित तौर पर व्यवधान डाला. इस दौरान समर्थकों ने सभा में कुर्सियां तोड़ीं और उछालीं. हार्दिक अहमदाबाद पूर्व सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गीता पटेल के समर्थन में प्रचार कर रहे थे.

जनसभा में हंगामा का वीडियो

प्रत्यक्षदर्शी जयेश पटेल ने बताया कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के जेल में बंद नेता अल्पेश कठेरिया के समर्थक होने का दावा करने वाले चार से पांच लोग शनिवार की रात निकोल के विराट नगर में कार्यक्रम स्थल के पास आये और उन्हें रिहा करने के नारे लगाने लग गये.

उसने कहा, 'स्थल पर मौजूद हार्दिक के सदस्यों के साथ उनकी झड़प हुई और उन लोगों को रैली से बाहर ले जाया गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उन लोगों को यहां से ले गयी.'

हार्दिक ने कहा, 'यह भाजपा का काम है. वे नहीं चाहते कि मैं प्रचार करूं. कल उन्होंने एक आदमी भेजा जिसने मुझे थप्पड़ मारा और आज उन्होंने रैली में व्यवधान डालने के लिये गुंडे भेजे.'

हालांकि भाजपा नेता धनसुख भंडेरी ने हार्दिक के आरोपों को नकार दिया और कहा कि यह कांग्रेस की आंतरिक खींचतान का परिणाम है.

Last Updated : Apr 21, 2019, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details