मुबंई : चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है. भारत सरकार पूरी तरह से कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है.वहीं मुंबई अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 11,093 यात्रियों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई.
जिन लोगों की जांच की गई उनमें 107 लोग महाराष्ट्र के थे और 21 लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं. इनकी जाचं मुबंई कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल और पुणे नायडू अस्पताल में की गई, जहां पर 20 लोग कोरोना से संक्रमित नहीं पाए गए.
महाराष्ट्र में दो अस्पताल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए बनाए गए है.
कोरोना वायरस के लक्षण, इससे बचने का उपाय. गौरतलब है कि भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस से सक्रंमित लोगो को शक के आधार पर रखा जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा केरल में 2421 लोगों पर निगरानी की जा रही है.
बता दें कि अन्य राज्य भी इस भयंकर वायरस तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए एहतियात के कदम उठाए हैं. भारत में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने है, जोकि केरल से है.
पढ़ें :कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज पहुंचा वाराणसी, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
गौरतलब है कि चीन में इस वायरस से 15 हजार से अधिक लोग संक्रमित है. वहीं 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.