दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फेसबुक मैसेंजर में आया स्क्रीन शेयरिंग फीचर, देख सकेंगे दोस्तों की फोन स्क्रीन - सोशल मीडिया साइट फेसबुक

फेसबुक के मैसेंजर ऐप में अब आप स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. फेसबुक ने मैसेंजर के लिए स्क्रीन शेयरिंग फीचर जारी कर दिया है. इसके माध्यम से यूज़र्स अपनी स्क्रीन को दोस्तों या अन्य को साझा कर सकते हैं.

screen-sharing-feature
स्क्रीन शेयरिंग फीचर

By

Published : Jul 20, 2020, 12:51 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने मैसेंजर के लिए स्क्रीन शेयरिंग फीचर जारी कर दिया है. इसके माध्यम से यूज़र्स अपनी स्क्रीन के लाइव दृश्य को साझा कर सकते हैं.

फेसबुक मैसेंजर में स्क्रीन शेयरिंग फीचर

मैसेंजर के उत्पाद प्रबंधक नोरा मिशेवा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि स्क्रीन शेयरिंग से यूज़र्स अपने कैमरे से यादें साझा कर सकते हैं, एक साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, सोशल मीडिया पर एक साथ ब्राउज कर सकते हैं. स्क्रीन शेयरिंग दूर होते हुए भी अपने प्रियजनों के साथ जुड़े रहने के लिए आसान बनाता है.

मोबाइल और वेब पर स्क्रीन शेयरिंग के अलावा वेब और डेस्कटॉप पर 16 लोगों के साथ मैसेंजर रूम में स्क्रीन शेयरिंग उपलब्ध है.

मिशेवा ने कहा कि हम जल्द ही स्क्रीन को नियंत्रित करने की क्षमता जोड़ेंगे, जिससे कोई भी मैसेंजर रूम में अपनी स्क्रीन साझा कर सकता है. साथ ही उन लोगों की संख्या का विस्तार किया जाएगा जिससे आप मैसेंजर रूम में 50 लोगों तक अपनी स्क्रीन साझा कर सकते हैं.

मैसेंजर के मुताबिक, इन नए नियंत्रणों के साथ रूम क्रिएटर्स यह निर्धारित करने में सक्षम होंगे कि स्क्रीन शेयरिंग की क्षमता को केवल खुद तक सीमित करें या रूम बनाते समय और कॉल के दौरान सभी प्रतिभागियों को सुविधा उपलब्ध कराएं.

मिशेवा ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि लोगों को वीडियो कॉल पर और मैसेंजर रूम में परिवार और दोस्तों के साथ जुड़ने के लिए स्क्रीन शेयरिंग मजेदार और आकर्षक लगेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details